चंदौली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस ने 46 लाख रुपये की हीरोइन के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

 
स्वाट टीम  व थाना कोतवाली चन्दौली पुलिस द्वारा शातिर अन्तर्राज्यीय हेरोईन तस्कर को 46 लाख रुपए की नाजायज हीरोइन के साथ किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार अपराध, अपराधियों एंव मादक प्रदार्थो के तस्करों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधिक्षक चन्दैली विनय कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिंह के कुशल पयर्वेक्षण मे स्वाट टीम व थाना कोतवाली चन्दौली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 16.11.22 की रात्रि मे नवही पुलिया के पास मौजूद थे की मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि मोटरसाइकिल द्वारा एक व्यक्ति अपने सिर पर लगाये हुए हेलमेट पर अवैध हिरोइन लेकर नवही पुलिया की तरफ आ रहा है जिसे जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है।

 

इस सूचना पर विश्वास कर क्षेत्राधिकारी सदर महोदय को अवगत कराते हुए मौके पर बुलाया गया । तथा मौजूद फोर्स को ब्रीफ करते हुए चेकिंग अभियान शुरु किया गया तो धरौली की तरफ से नवही की ओर एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखायी दी जिसे एक बारगी दबिस देकर गिरफ्तार किया गया। 

 

 

नाम पता पूछते हुए तलाशी लिया गया तो सिर पर पहने हुए हेलमेट के अन्दर चिपकाकर पैक किया हुआ प्लास्टिक की थैली मे रखा अवैध 462 ग्राम नजायज हिरोइन बरादम हुई। 

 

 

 अभियुक्त को कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 23.50 बजे हिरासत पुलिस मे लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है। 

 

 

पूंछतांछ विवरण-

 

 

तस्कर/अभियुक्त से विस्तृत पूंछतांछ किया गया तो बताया कि साहब मै काफी दिनो से हेरोईन तस्करी मे लिप्त हूं मै सिर पर पहने हुए हेलमेट के अन्दर  हेरोईन प्लास्टिक की थैली मे ऱखकर चिपका लेता हूं ताकि किसी को कोई सन्देह न हो और न ही मै पुलिस से पकड़ा जाऊ और फिर मै अपनी मोटरसाइकिल से चन्दौली व आस-पास के इलाको मे फुटकर अवैध हेरोईन  बेचकर लाभ कमाता हूं। यह माल मै गाजीपुर मे जमील खां से खरीदता हूं । 

 

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –


 श्याम कुमार गुप्ता पुत्र रामनारायण साह निवासी ग्राम जैतपुरा थाना नुआव जिला कैमूर ( भभुआ) बिहार उम्र 46 वर्ष ।

गिरफ्तारी का स्थान व समय- नवही पुलिया थाना क्षेत्र चन्दौली,  समय – 23:50 बजे । 


 


बरामदगी का विवरण -

1.    462 ग्राम नजायज हिरोइन कीमत लगभग 46 लाख रुपये । 

2.    1 अदद मोटरसाइकिल संख्या-BR-44 J 2625 पल्सर 

3.    2 अदद कीपैड मोबाइल मय सिम (लावा व एसीई कम्पनी का ) 

4.    बरामद 3800 रुपया ।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस  टीम-

थाना कोतवाली चन्दौली

प्र0 नि0 राजीव कुमार सिंह

उ0नि0 धर्मेन्द्र शर्मा

हे0का0 बन्टी सिंह

का0 इन्द्रजीत प्रजापति

का0प्रशान्त सरोज

स्वाट टीम-

प्रभारी स्वाट निरीक्षक श्री अजीत कुमार सिंह

का0 राणा प्रताप सिंह

का0 विजेन्द्र सिंह

का0 प्रितम बिन्द

का0 राजेश यादव