Chandauli Samachar: चंदौली में आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम की बड़ी कारवाई, एक गांजा तस्कर को धर दबोचा

 

चंदौली आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम की बड़ी कारवाई, एक गांजा तस्कर को धर दबोचा। 

 पकड़े हुऐ गांजा तस्कर के पास से 65 हजार रूपये  नगद के साथ 8.050 किलो गांजा बरामद किया गया। 

गांजा तस्कर गांजा का खेप बेचने के लिए उड़ीसा से बिहार लेकर जा रहा था। 

गिरफ़्तार गांजा तस्कर का नाम सचिन तुरैया सराय गांव और जिला रामपुर  मूल निवासी बताया गया है। 

गांजा की बरामदगी डीडीयू जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1/2 पश्चिमी छोर से हुई गिरफ्तारी।

​​​​​​​

यह भी पढ़े:-

Chandauli News: गरीबों की सेवा ही ईश्वर की सेवा

चंदौली गरीबों की सेवा ही ''ईश्वर'' की सेवा है -गरीबों की  सेवा करने से मिलती है। आत्म संतुष्टी ग्राम भैंसा पो पिपरी जिला चन्दौली निवासी उदयनाथ राय अपनी धर्म पत्नी के 9 वी पुण्य तिथि पर अपने परिवार के लोगों के साथ गरीबों में 101 कम्बल का  वितरण किया।

इस मौके पर उनके  पुत्रों राजेश राय , कमलेश राय  बिमलेश वब्बी राय नातियो निशांत राय  सन्देश  राय द्वारा ये कहाँ गया की जो भी प्राप्त है और आज हम्म जो कुछ भी है ओ सब हमारी माता जी का आशीर्वाद है । इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि रमेश राय, राधेश्याम राय, मदन राय, और समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।