Chandauli News: चंदौली में ट्रैक्टर और बाइक की आपस में भिड़ंत, बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल

जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर
 

खबर जनपद चंदौली के धानापुर थाना क्षेत्र है,जहां धानापुर में ट्रैक्टर और बाइक की आपस में टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार दो युवकों को गंभीर चोट आई है। 

आपको बता दें कि बीती देर रात धानापुर के रहने वाले देवेंद्र 16 वर्ष तथा शुभम विश्वकर्मा 22 वर्ष बाइक से कहीं जा रहे थे कि एक ट्रैक्टर से टक्कर से भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों को गंभीर चोटे आई है।

सूचना पाकर मौके पहुंचे एंबुलेंस 108 पायलट अभिषेक कुमार यादव तथा ईएमटी रॉबिन ने आनन-फानन में एंबुलेंस 108 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने एलएस एंबुलेंस पायलट मनोज, सुर्यभारी तथा ईएमटी सोहराब,वेद प्रकाश यादव की मदद से एंबुलेंस में घायलों को ऑक्सीजन देते हुए जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया, जहां पर दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़े:-

Chandauli News: चंदौली में सगड़ी तथा बाइक में टक्कर, दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

खबर जनपद चंदौली से है, जहां पिपरपतिया समीप सगड़ी तथा बाइक की आपस में टक्कर हो गई जिसमें दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

आपको बता दें कि सदर कोतवाली के रामगढ़ निवासी रामदुलार 50 वर्ष सगड़ी लेकर जा रहा था कि शहाबगंज थाना क्षेत्र के परासी खुर्द निवासी राकेश 40 वर्ष की बाइक की टक्कर हो गई जिसमें दोनों को गंभीर चोटे आई है। 

एंबुलेंस 108 की मदद से घायल दोनों व्यक्तियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां पर चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है।

वहीं घायल दोनों व्यक्तियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।