Chandauli News: चंदौली में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, शव के पोस्टमार्टम हेतु जिला मोर्चरी पर जुटे मायके पक्ष के लोग
                              
                              
                                  Jan 18, 2023, 11:41 IST 
                                 
                           खबर जनपद चंदौली से है, जहां ओदरा गांव में संदिग्ध परिस्थिति में एक विवाहिता की मौत हो गई है।
वहीं शव के पोस्टमार्टम के लिए जिला मोर्चरी पर मायके पक्ष के लोग जुट गए हैं आपको बता दें कि गाजीपुर जिला के सदर थाना अंतर्गत बयपुर मठिया गांव के निवासी नंद लाल की पुत्री फूलमती की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व धानापुर थाना क्षेत्र के ओदरा गांव के सतीश बिंद के साथ हुई थी, जिनके पास 7 माह का एक पुत्र भी है।
मृतका के भाई इंद्रजीत कुमार ने बताया कि जब मैं अपने बहन के घर आया था तो मेरी बहन मृत अवस्था में घर पर पड़ी हुई थी,फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल पाएगा।