चंदौली: पुलिस लाइन सभागार कक्ष में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उद्योग व्यापार मंडल उद्यमियों सर्राफा व्यवसायियों की बैठक संपन्न

 

चंदौली। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता व अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली की उपस्थिति में सोमवार को पुलिस लाइन्स सभागार कक्ष में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उद्योग व्यापार मंडल उद्यमियों सर्राफा व्यवसाईयों की बैठक संपन्न हुई।

जिसमें व्यापारियों की समस्याओं को सुना गया एवं समस्याओं के निदान का एसपी ने भरोसा दिया है ।

एसपी ने व्यापारी बन्धुओं को पुलिस की तरफ से सुरक्षा का माहौल प्रदान करने का पूरा विश्वास दिलाया गया तथा यह भी कहा गया कि कोई भी किसी भी समय किसी भी प्रकार की समस्या/शिकायत पुलिस से बता सकता है जिसका गुणवत्तापूर्ण समाधान किया जाएगा।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा,अर्चना देवी महिला जिलाध्यक्ष, मंजू जायसवाल,शिला देवी,शिला गुप्ता,आभा चौरसिया,लक्ष्मीकांत अग्रहरि,चंद्रेश्वर जायसवाल,अंकित जायसवाल,अमित वर्मा,शिवा साव,गुलाम गौस सिद्दीकी,धीरज गुप्ता अमित साहू उपस्थित रहे।