चन्दौली में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचते पाए गए तो होगी कार्रवाई

 

प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की बिक्री एवं प्रयोग करने वालों के विरुद्ध की जाएगी सख्त कार्रवाई, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी को दिए गए निर्दे

लोगों को प्रतिबंधित चाइनीज मांझा का प्रयोग न करने हेतु लगातार जागरूक करने एवं चेकिंग अभियान चला प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के बावजूद लोगों द्वारा इसका प्रयोग किया जा रहा तथा इससे दुर्घटना होने एवं लोगों के घायल/चोटिल होने की घटनाएं हो रही हैं। 

चन्दौली पुलिस कि तरफ से पुनः प्रतिबंधित चाइनीज मांझा के प्रयोग एवं चोरी-छिपे बिक्री करने वाले समस्त लोगों को आगाह किया जाता है कि किसी के भी द्वारा यदि चाइनीज मांझा का इस्तेमाल अथवा बिक्री किया गया तो उसे जेल जाना पड़ेगा।

पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी को चाइनीज मांझे का प्रयोग करने वालों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर सख़्त से सख़्त कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

चाइनीज मांझा के कारण होने वाली किसी भी प्रकार की घटना/दुर्घटना में विवेचना/जांच के दौरान प्रकाश में आने वाले सभी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

आप सभी से अनुरोध है कि इसका प्रयोग कदापि न करें, आप अपने आसपास चाइनीज मांझा बेचने वालों अथवा प्रयोग करने वालों की सूचना स्थानीय पुलिस को अवश्य दें, सूचना देने वालों का नाम-पता गुप्त रखा जाएगा।