चन्दौली में ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ शख्स, पुलिस लाइन में एसपी से लगाई न्याय की गुहार

 

चन्दौली। खबर चंदौली जनपद से है, जहां रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया में एक शख्स ₹37000 का ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया है। आपको बता दें कि चकिया के भस्कर पुर के रहने वाले राजनारायण यादव रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया में लेबर कांट्रेक्टर का काम करते हैं। राजनारायण यादव ने बताया कि मैं इंडस्ट्रियल एरिया में लेबर कांट्रेक्टर का काम करता हूं। यहां ट्रक और गाड़ियां आती रहती हैं, ट्रक गाड़ी मालिक हमारे गूगल पर फोन पे में पैसे ट्रांसफर करते रहते हैं। जिससे हम लोग लेबरों को पैसा दे देते हैं। 

वही किसी व्यक्ति ने मुझे फोन किया कहा कि मेरा वहां लेबर है उनको पैसा देना है आप दे दीजिए मैं आपके अकाउंट में डाल देता हूं, उस व्यक्ति ने अपना बारकोड भेजा बोला इस पर स्कैन करके मुझे चेक करने के लिए ₹2 भेजिए, इस दौरान उसी समय मेरा 2 बार में लगभग ₹37000 धोखे से ऑनलाइन ठगी कर लिया है। वही पीड़ित राज नारायण यादव ने शनिवार को पुलिस लाइन स्थित एसपी कार्यालय आकर न्याय की गुहार लगाई है।