चन्दौली में 42 पुलिसकर्मियों का तबादला, जानिए किसको कहाँ मिली नई तैनाती
                              
                              
                                  Aug 2, 2024, 17:58 IST 
                                 
                           चन्दौली। चन्दौली पुलिस प्रशासन में एक बार फिर फेरबदल देखने को मिला है। जनपद में एक बार फिर तबादला एक्प्रेस चली है। जहां पुलिस अधीक्षक ने 42 सिपाहियों को नई तैनाती दी है।
 पुलिस लाइन से सभी सिपाहियों को थाने में नई तैनाती दी गयी है। वहीं जिले में लगातार ट्रांसफर से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है।