पीजी कॉलेज में नकल करते 21 परीक्षार्थी पकड़े गए, प्राचार्य ने किया रिस्टीकेट

 


चंदौली। सकलडीहा पीजी कॉलेज में प्राचार्य प्रो. प्रदीप कुमार पांडेय द्वारा गठित आंतरिक उड़ाका दल की टीम ने गहन जांच में 21 नकलची छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा। इनमें यमुना देवी महाविद्यालय के 19 और स्वामी शरण महाविद्यालय के 2 परीक्षार्थी शामिल हैं।

केंद्राध्यक्ष प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालय केंद्र पर स्नातक, स्नातकोत्तर एवं बीएड का केंद्र बनाया गया है। आज बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा हेतु यमुना देवी महाविद्यालय बलुआ एवं यमुना देवी महिला महाविद्यालय बढ़वलडीह, स्वामी स्वामी शरण महाविद्यालय कमालपुर, एवं सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा चंदौली के परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे।

जिसमें 21 नकलची पकड़े गए। सभी को उड़ाका दल की टीम ने रिस्टीकेट कर दिया। प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि किसी भी कीमत पर परीक्षा की सुचिता एवं पवित्रता भंग नहीं होने दी जाएगी। महाविद्यालय अपने गरिमा के अनुरूप एवं उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप और विश्वविद्यालय परीक्षा नियमावली के अनुसार ही परीक्षा कराने के लिए बाध्य है।

प्राचार्य ने परीक्षार्थियों को सूचित किया कि परीक्षार्थी सिर्फ अपने प्रवेश पत्र और लेखन सामग्री के अलावा कुछ भी पास न रखें।