अयोध्या में दो दिवसीय शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का हुआ समापन

Ayodhya two-day shooting championship competition concludes

 

अयोध्या। भवदीय पब्लिक स्कूल भवदीय शूटिंग रेंज में हो रहे दो दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता का समापन आज शाम को हो गया इस प्रतियोगिता में भारतीय सेना यूपी पुलिस सीआरपीएफ के जवान अन्य खिलाड़ी एवं महाविद्यालय और स्कूल के बच्चे मौजूद रहे।

इस प्रतियोगिता में लगभग 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया इस श्रृंखला में नंबर 1 श्रेणी पर भारतीय सेना नंबर दो श्रेणी पर यूपी पुलिस एवं नंबर तीन श्रेणी पर सीआरपीएफ के जवान ने फर्स्ट सेकंड एवं थर्ड मेडल एवं पुरस्कार अर्जित किया।

इस कार्यक्रम में विशेष रुप से एसपी सिटी  मधुबन सिंह अयोध्या डॉ राजेश तिवारी सीओ सदर सीओ ट्रैफिक प्रमोद यादव अयोध्या एवं मुख्य रूप से विशेष अतिथि कर्नल रईस अहमद गनी जी ने अपना मूल्य समय निकालकर सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर शुभकामनाएं दी।

इस कार्यक्रम को मूल रूप से बनाने के लिए मंडल शूटिंग कोच सनी वर्मा के नेतृत्व में सारे खिलाड़ियों का रिजल्ट एवम पुरस्कार घोषित किया गया।

इस श्रृंखला में ऑफिसर्स कैटेगरी में डीआईजी/ एसएसपी मुनिराज जी ने गोल्ड मेडल अर्जित कर अयोध्या पुलिस का मान बढ़ाया वही महिला पुलिस नीलू शर्मा ने भी गोल्ड मेडल अर्जित किया।

प्रतियोगिता का  आयोजन भवदीय पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉक्टर अवधेश वर्मा डॉ रेनू वर्मा एवं विजेंद्र कुमार जी के द्वारा संपन्न हुआ इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से बनाने में शिवम यादव शेर बहादुर यादव जैनुलाब्दीन खान शत्रुघन  कुशवाहा  पियूष कुमार सिंह ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। 

चंद्रशेखर आजाद की 92वीं पुण्यतिथि पर हिंदू महासभा ने किया नमन


 

 भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी काकोरी कांड के अमर नायक पंडित चंद्रशेखर आजाद की 92वीं पुण्यतिथि के अवसर पर हिंदू महासभा द्वारा लक्ष्मण घाट स्थित नया शीश मंदिर के प्रांगण में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रवक्ताअधिवक्ता मनीष पांडेय ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि मातृभूमि के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले अदम्य साहसी आत्म चंद्रशेखर आजाद का यह राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा।

जीवन की अंतिम सांस तक लड़ने की प्रवृत्ति रखने वाले आजाद को मेरा शत-शत नमन हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष महंत राम लोचन शरण शास्त्री राजन बाबा ने कहा कि वीर बलिदानी चंद्रशेखर आजाद भारत माता के सच्चे सपूत थे देश उन्हें कभी भुला नहीं पाएगा चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने वाले प्रमुख लोगों में बीना मिश्रा, सुषमा शुक्ला, राम प्रताप तिवारी संदीप शरण ,मोनू नाम नाम ओमप्रकाश तिवारी रामजी शुक्ल,अजय शुक्ला, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।