Ayodhya news: प्रशासन और खाद्य विभाग की टीम ने बीकापुर सहित कई बाजारों में खाद्य पदार्थों का लिया सैंपल
Ayodhya news: Administration and Food Department team took samples of food items in many markets including Bikapur
होली के त्यौहार पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर लगाया जा रहा है अंकुश
अयोध्या। होली के त्यौहार पर खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए तहसील प्रशासन मुस्तैद हो गया है।
इसी क्रम में रविवार को बीकापुर कस्बा बाजार , शेरपुर पारा सहित कई बाजारों में उप जिलाधिकारी प्रशांत कुमार तथा नायब तहसीलदार गरिमा वर्मा के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम में शामिल राम सुरेश मिश्रा ने कई दुकानों से खाद्य पदार्थों का नमूना सील कर सैंपल जांच के लिए अपने साथ ले गए हैं।
नायब तहसीलदार गरिमा वर्मा ने बताया कि किसी भी हालत में क्षेत्र में मिलावटी खोया तथा अन्य मिलावटी वस्तुओं की बिक्री नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे दुकानदारों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्यवाही करेगा।
उप जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने लोगों से होली के त्यौहार को आपसी भाईचारा सौहार्द और शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की है।
ये भी पढ़ें -
विद्यालय के वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में सपा के दिग्गजों का हुआ जमावड़ा
जिले के बीकापुर तहसील क्षेत्र के शेरपुर खपरैला में संचालित स्थित डॉ लोहिया बालिका इंटर कालेज में रविवार को वार्षिक उत्साह और सम्मान समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया।
कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा वार्षिक उत्सव के दौरान देश भक्ति गीत, संगीत, नाटक, एकांकी सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्ब कैबिनेट मंत्री एवं मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद, गोसाईगंज विधायक अभय सिंह पूर्व विधायक जय शंकर पांडेय द्वारा विद्यालय के होनहार छात्र छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष राकेश चौरसिया व संचालन कोमल यादव ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या उषा मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य हरिश्चंद्र निषाद, विकास यादव, विशाल यादव, अतुल यादव, जयप्रकाश यादव, गया प्रसाद यादव सहित राजनैतिक समाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगो के अलावा तमाम अभिभावक और क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।
विद्यालय के प्रबंधक पूर्व छात्र नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य पारसनाथ यादव ने विद्यालय के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों तथा आगंतुकों का आभार जताया गया।