राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष ने कहा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप निर्माण कार्य पूर्ण करना हैं प्राथमिकता 

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष ने कहा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप निर्माण कार्य पूर्ण करना हैं प्राथमिकता 
 
 

अयोध्या। राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक के दूसरे दिन बोले समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने कहा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राम मंदिर निर्माण कार्य पूर्ण करना प्राथमिकता हैं। मजदूरों की कमी से राम मंदिर निर्माण में देरी हो रही हैं। आपूर्ति में कोई कठिनाई नहीं, परकोटा में लगभग 1 किलोमीटर का परिक्रमा पथ, उसमें 6 मंदिर हैं, उसमें 8:30 लाख क्यूबिक फीट बंसी पहाड़पुर के पत्थर की आवश्यकता थी, पत्थर आ गया,आवश्यकता से लगभग 200 मजदूरो की संख्या कम है। 

राम मंदिर निर्माण पूर्ण करने का लक्ष्य जून 2025 में रखा गया था।  राम मंदिर निर्माण पूर्ण करने में लक्ष्य से 3 महीने और लगेंगे। मूर्तिकारो ने आश्वासन दिया है मंदिर में जितनी मूर्तियां हैं वह दिसंबर तक पूर्ण हो जाएगी।  जिन मूर्तियों का निर्माण जयपुर में हो रहा है जिसमे भगवान राम लला के दरबार की मूर्ति। सप्त मंदिरों की मूर्ति, परकोटा के 6 मंदिरों की मूर्ति यह सभी मूर्तियां दिसंबर के अंत तक आयोध्या पहुंच जाएंगी।