अयोध्या में एक युवती का फांसी के फंदे से लटकता मिला शव
अयोध्या। हैदरगंज थाना क्षेत्र के वैसूपाली गांव निवासी करीब 16 वर्षीय किशोरी निधि पुत्री सुरेश कोरी का घर में कमरे के अंदर बल्ली के सहारे दुपट्टे से लटकता शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। ग्राम प्रधान अजय कुमार की सूचना पर सुबह पहुंची हैदरगंज पुलिस द्वारा परिजनों से पूछताछ के बाद पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना मंगलवार रात की बताई जाती है। किशोरी की मां की मौत पहले ही हो चुकी है।
पिता सुरेश कोरी रोजी-रोटी के सिलसिले में बाहर किसी शहर में नौकरी करते हैं। फॉरेंसिक टीम द्वारा भी पहुंचकर जांच की गई। मृतका तीन बहनों में सबसे बड़ी थी। हैदरगंज थाना अध्यक्ष मोहम्मद अरशद ने बताया कि प्रारंभिक जांच पड़ताल में किशोरी द्वारा अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर खुदकुशी किए जाने का मामला प्रतीत हो रहा है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।