पुलिस लाइन व जनपद के विभिन्न थानों पर पुलिस के जवानों ने खेली जबरदस्त होली
Police personnel played tremendous Holi at police line and various police stations of the district
अयोध्या। जनपद के पुलिस लाइन में होली के गानों की धुनों पर पुलिसकर्मी जमकर थिरके तथा आपसी भाईचारा प्रेम व सौहार्द के साथ अबीर गुलाल और फूलों से जबरदस्त होली खेली।
पुलिसकर्मी और पुलिस अधिकारी, एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर भाईचारे का संदेश देते हुए गले मिलकर एक दूसरे को होली की बधाइयां दी, ग्रामीण क्षेत्रों के थानों पर भी पुलिसकर्मियों तथा अधिकारियों द्वारा सौहार्द पूर्वक होली खेली गई।
जनपद में होली का त्यौहार 8 मार्च बुधवार को सकुशल संपन्न कराने के बाद दूसरे दिन 9 मार्च बृहस्पतिवार को पुलिस वालों ने जमकर होली खेली तथा होलिकोत्सव का पर्व धूमधाम से मनाया।
जिले के पुलिस लाइन में एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर, सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह सीओ सदर डा राजेश तिवारी, एसएचओ, एसओ व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
जिले के पुलिस लाइन से लेकर थानों के कैंपस तक रंगोत्सव के पर्व होली का त्यौहार पुलिसकर्मियों तथा पुलिस के उच्चाधिकारियों ने धूमधाम से मनाया पुलिस लाइन तथा जनपद के विभिन्न थाना परिसर होली के गीत तथा अबीर गुलाल से सराबोर रहे।
ये भी पढ़ें -
पुलिस थानों में पुलिसकर्मियों द्वारा मनाया गया होली का पर्व
अयोध्या। बीकापुर कोतवाली पुलिस तथा थाना तारुन थाना हैदरगंजऔर पुलिस चौकियों में पुलिस वालों ने खेली जबरदस्त होली, एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर, गले मिलकर होली की बधाई दी गई, बुधवार को होली का त्यौहार सकुशल संपन्न कराने के बाद दूसरे दिन बृहस्पतिवार को पुलिस वालों ने जमकर होली मनाया।
होली पर्व के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को पुलिस कर्मियों द्वारा होली का त्यौहार मनाया गया।
तथा होली खेली गई। घर परिवार से दूर रहकर बीकापुर कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय, उप निरीक्षक जय किशोर अवस्थी, निरीक्षक ईश नारायण नारायण मिश्रा, राधेश्याम सिंह, हेड कांस्टेबल मनोज पांडेय, शिवानंद, सचिन सिंह, ज्ञान प्रकाश, जितेंद्र बहादुर सिंह, रोहन, धर्मेंद्र कुमार सहित पुलिस कर्मियों द्वारा उत्साह पूर्वक होली का पर्व मनाया गया तथा एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया गया।
चौरे बाजार पुलिस चौकी में पुलिस चौकी प्रभारी जनार्दन सिंह द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ बाजार में व्यापारियों एवं दुकानदारों से मिलकर होली खेली। मोतीगंज और रामपुर भगन पुलिस चौकी में भी पुलिसकर्मियों द्वारा होली का पर्व मनाया मनाया गया।
बुधवार को होली का त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न कराने के बाद पुलिस सर्किल के सभी थाना में पुलिस कर्मियों द्वारा होली का पर्व मनाया गया।