कुर्मी महाकुंभ में शामिल होने के लिए बीकापुर से कई गांव से लोग रवाना

 

अयोध्या। धाम के पूरे काशीनाथ में आज रविवार को आयोजित हो रहे कुर्मी महाकुंभ में शामिल होने के लिए आरक्षित और निजी वाहनों से सैकड़ो की संख्या में पूरे जोश खरश के साथ लोग रवाना हुए। ब्लॉक प्रमुख दिनेश वर्मा, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राजकुमार वर्मा रज्जू वर्मा ने महाकुंभ आयोजन को भव्यता देने के लिए झोंकी ताकत।

 

बीकापुर के सेमरा, रंडौली पश्चिम पाली, जमोली खुर्द, शेरपुर खपरैला, उमरनी पिपरी, हरिनाथ पुर, पकरी दुर्गादासपुर, शेरपुर पारा, बैदौली, हरिदासपुर, भीखी सराय, गुंधौर, सूल्हेपुर सहित बीकापुर के अन्य कई गांव में कुर्मी बिरादरी के लोग कुर्मी महाकुंभ में शामिल होने के लिए रवाना हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रधान दयाराम वर्मा, सुभाष वर्मा, सत्य प्रकाश वर्मा, शारदा वर्मा, राजाराम वर्मा आदि के नेतृत्व में लोग वाहनों से कुर्मी महाकुंभ में शामिल होने के लिए रवाना हुए हैं।