अयोध्या में विद्युत उपकेंद्र तारुन पर लापरवाही का आलम, उपभोक्ता परेशान

अयोध्या में विद्युत उपकेंद्र तारुन पर लापरवाही का आलम, उपभोक्ता परेशान

 

अयोध्या के विद्युत उपकेंद्र तारुन पर अवर अभियंता की कार्यशैली केवल नाममात्र की रह गई है। बिजली सप्लाई की खराबी ठीक कराने के लिए उपभोक्ताओं को अब लाइनमैन के पीछे दौड़ना पड़ता है।

तारुन ननसा मार्ग पर पिछले गुरुवार को बारिश के दौरान गिरे बिजली के पोल और तार अभी तक नहीं हटाए गए, जिससे दर्जनों घरों में अंधेरा छाया हुआ है।

चार दिनों से उपभोक्ता अवर अभियंता रंजीत कुमार से बिजली आपूर्ति बहाल करने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही मिल रहा है।

जब उपभोक्ताओं ने मंगलवार को पुनः संपर्क किया, तो उन्हें लाइनमैन शिव नाथ से बात करने की सलाह दी गई, जो पोल लगाने के लिए हाइड्रा मशीन की मांग कर रहे हैं। इस बीच, एसडीओ बीकापुर और अधिशाषी अभियंता से संपर्क करने की कोशिशें भी नाकाम रहीं।