अयोध्या में जीएसटी विशेष टीम द्वारा मोबाइल प्रतिष्ठान पर की गई छापेमारी

 

अयोध्या। उत्तर प्रदेश जीएसटी विशेष जांच शाखा की टीम द्वारा डिप्टी कमिश्नर प्रकाश यादव के नेतृत्व में बीकापुर कस्बे में संचालित प्रतिष्ठित रिमझिम मोबाइल शॉप पर शुक्रवार दोपहर बाद छापेमारी की गई। कई घंटे शाम तक दुकान में मौजूद स्टॉक और अभिलेखों की जांच पड़ताल की गई। जीएसटी टीम द्वारा की गई छापेमारी की जानकारी होते ही बीकापुर कस्बा बाजार में संचालित मोबाइल दुकानदारों द्वारा अपनी अपनी दुकान बंद कर दी गई।

जीएसटी टीम का नेतृत्व कर रहे उपयुक्त प्रकाश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि संबंधित प्रतिष्ठान पर मोबाइल और सामान की बिक्री करने के बाद बिल वाउचर न देने की शिकायत मिली थी। शिकायत हुई थी कि दुकानदार द्वारा बिल देने के बजाय लोगों को कैश पर मोबाइल बेचा जाता है। प्रतिष्ठान में जांच के दौरान निर्धारित स्टॉक से कम सामान मिला है। बताया कि  डेढ़ करोड़ का स्टॉक होना चाहिए जिसमें स्टॉक कम मिला है। बिल बुक को कब्जे में लिया गया है। दुकानदार को नोटिस दी जाएगी। छापेमारी के दौरान बाजार में हलचल मची रही।