बाल विकास परियोजना अधिकारी मिल्कीपुर कार्यालय परिसर में आयोजित हुआ समारोह

बाल विकास परियोजना अधिकारी मिल्कीपुर कार्यालय परिसर में आयोजित हुआ समारोह
 
राज्य मंत्री ने बांटे प्रमाण पत्र की विभागीय समीक्षा

अयोध्या। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत बाल विकास परियोजना विभाग की ओर से विभागीय योजनाएं गोद भराई अन्नप्राशन, कन्या सुमंगला योजना सहित विभिन्न योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया इस मौके पर प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला द्वारा विभागीय योजनाओं की समीक्षा भी की गई।

बाल विकास परियोजना कार्यालय मिल्कीपुर पर राष्ट्रीय पोषण माह के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर और मुख्य अतिथि पहुंची राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने पांच गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा पांच बच्चों का अन्नप्राशन कराया इसके साथ ही पांच गंभीर रूप से अति कुपोषित बच्चों को विभाग द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के बाद उनके स्वस्थ होने पर उन्हें खिलौना किट के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा श्री अन्न से संबंधित विभिन्न प्रकार की रेसिपी तैयार कर लगाए गए विभिन्न स्थानों का निरीक्षण भी किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री श्रीमती शुक्ला ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तथा मौजूद ग्राम प्रधानों को प्रदेश सरकार द्वारा बाल विकास विभाग द्वारा चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया और बताया कि हॉट कुक्ड योजना, ड्राई राशन वितरण तथा आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

समारोह के बाद उन्होंने सैम/ मैम बच्चों का चिंतन का नियम उनका पोषण पुनर्वास केंद्र संदर्भन कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा की। इस मौके पर एसडीएम मिल्कीपुर राजीव रतन सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय त्रिपाठी जिला प्रोफेसर अधिकारी अश्वनी कुमार खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं अन्य कर्मी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।