अयोध्या में वित्त एवं लेखाधिकारी ने किया विद्यालय का भौतिक निरीक्षण

 

अयोध्या। जिले के वित्त एवं लेखाधिकारी अनुपम कुमार ने बृहस्पतिवार को पंडित हृदयराम शर्मा पी डी पांडेय इंटर कॉलेज सोनैसा रसूलाबाद विद्यालय का भौतिक निरीक्षण किया। विद्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे वित्त एवं लेखाधिकारी अनुपम कुमार ने विद्यालय में चल रही छमाही परीक्षा को कमरे -कमरे स्वयं जाकर परीक्षा देखी,उपस्थित पंजिका तथा मध्यान भोजन को भी चेक किया। छमाही परीक्षा एकदम शांत निष्पक्ष मिलने पर उन्होंने विद्यालय परीक्षा समिति की तारीफ भी की। बाद में विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव चतुर्वेदी ने विद्यालय परिवार की तरफ से वित्त एवं लेखा अनुपम कुमार को फूलमाला पहनाकर तथा अंग वस्त्र पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर बोलते हुए विद्या एवं लेखा अधिकारी अनुपम कुमार ने कहा कि माध्यमिक विभाग में सरकारी विद्यालय के शिक्षक अन्य  विद्यालयों के शिक्षकों से योग्य होते हैं। गरीब घर के बच्चों के लिए एकमात्र शिक्षा पाने का सहारा सरकारी विद्यालय ही होते हैं।सरकारी स्कूलों को अगर सही ढंग से चलाया जाए तो वह और बेहतर परीक्षा फल दे सकते हैं।