रसोई गैस के दामों में मूल्य वृद्धि के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन
Congress protest against the hike in LPG prices
केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस के दामों में की गई मूल्य वृद्धि के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने प्रदर्शन किया।
जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने कांग्रेस कार्यालय पर इकट्ठा होकर सरकार विरोधी नारे लगाए वही सिटी मजिस्ट्रेट ने आकर कांग्रेस जनों से ज्ञापन लिया।
इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा पहले से महंगाई की मार झेल रही आम जनता पर त्योहारों के ठीक पहले रसोई गैस की मूल्य वृद्धि करके भाजपा सरकार ने यह साबित कर दिया कि उसे आमजन से कोई सरोकार नहीं है।
पीसीसी सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह तथा उग्रसेन मिश्रा ने कहा भाजपा सरकार ने महंगाई बढ़ाकर आम व्यक्ति का घरेलू बजट बिगाड़ दिया है।
महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा भाजपा सरकार जनता के हितों की अनदेखी कर रही है जहां बेरोजगारी चरम पर है वहीं महंगाई ने आमजन का जीना मुहाल कर दिया है।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने कहा केंद्र प्रदेश में बैठी भाजपा की सरकार हर मुद्दों पर विफल हो चुकी है पूरे प्रदेश में अपराध बढ़ रहा है, महिलाओं के साथ आपराधिक घटनाओं में बढ़ावा हुआ है वही मुख्यमंत्री सदन में बैठकर सिर्फ जुमलेबाजी कर रहे हैं।
वरिष्ठ नेता प्रवीण श्रीवास्तव तथा अशोक राय ने कहा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा की काली करतूत को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करना होगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ विनोद गुप्ता ,बृजेश रावत ,भीम शुक्ला ,महानगर सेवादल अध्यक्ष बसंत मिश्रा, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजय तिवारी, फिरोज अंसारी, राम अभिलाष पांडे ,अनंतराम सिंह, चंचल सोनकर ,दयावती ,कंचन दुबे ,पुष्पा ,राम अवध पासी प्रेम पांडे, मुनीश कुरैशी ,रामानंद शर्मा ,अब्दुल हकीम, बलबीर कोरी अब्दुल हकीम, रोहित यादव आदि उपस्थित रहे।
हे भगवान! 350 रुपए बढ़ गए सिलेंडर के दाम, होटल में खाना भी हुआ महंगा...
रसोई गैस की कीमत में बुधवार को 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई, जबकि विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत में चार प्रतिशत की कटौती हुई।
एक तेल विपणन कंपनी द्वारा जारी मूल्य अधिसूचना में कहा गया कि बिना सब्सिडी वाले एलपीजी या रसोई गैस की कीमत को बढ़ाकर 1,103 रुपये प्रति सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) कर दिया गया है। यह जुलाई 2022 के बाद पहली वृद्धि है।
Also Read - भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन ब्लास्ट: ISIS के 7 आतंकियों को मिली फांसी की सजा, एक को उम्रकैद
इसके अलावा विमान ईंधन की कीमत 4,606.50 रुपये प्रति किलोलीटर घटाकर 1,07,750.27 रुपये प्रति किलोलीटर कर दी गई।
मार्च के पहले दिन महंगाई का बड़ा झटका लगा है। महीने के पहले दिन ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ गए है। अब दिल्ली में घरेलू LPG सिलेंडर 1103 रुपये का हो गया है। होली से पहले इसे बड़ा झटका माना जा रहा है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ गए हैं। वहीं, 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 350.50 रुपये का इजाफा किया गया है। दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल सिलेंडर अब 2119.50 रुपये का मिलेगा।
जबकि घरेलू LPG सिलेंडर 1103 रुपये का हो गया। बढ़े हुए दाम आज से ही लागू हो गए हैं।
रसोई गैस की कीमत में बुधवार को 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई, जबकि विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत में चार प्रतिशत की कटौती हुई।
एक तेल विपणन कंपनी द्वारा जारी मूल्य अधिसूचना में कहा गया कि बिना सब्सिडी वाले एलपीजी या रसोई गैस की कीमत को बढ़ाकर 1,103 रुपये प्रति सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) कर दिया गया है। यह जुलाई 2022 के बाद पहली वृद्धि है।
इसके अलावा विमान ईंधन की कीमत 4,606.50 रुपये प्रति किलोलीटर घटाकर 1,07,750.27 रुपये प्रति किलोलीटर कर दी गई।
मार्च के पहले दिन महंगाई का बड़ा झटका लगा है। महीने के पहले दिन ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ गए है। अब दिल्ली में घरेलू LPG सिलेंडर 1103 रुपये का हो गया है। होली से पहले इसे बड़ा झटका माना जा रहा है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ गए हैं। वहीं, 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 350.50 रुपये का इजाफा किया गया है। दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल सिलेंडर अब 2119.50 रुपये का मिलेगा।