जागृत इलेक्ट्रिक शोरूम का भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह के साथ बीकापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश राणा ने सीता काटकर किया उद्घाटन

 

अयोध्या। भव्य और दिव्या तरीके से धनतेरस के दिन बीकापुर में जागृत इलेक्ट्रिक शोरूम का उद्घाटन किया गया। जागृत इलेक्ट्रिक शोरूम के  प्रोपोरराइटर देव कुमार ने बताया कि शोरूम खोलने का विचार बहुत दिन से जेहन में चल रहा था उन्होंने बताया कि बाजार की दुकानों से खरीदे गए सामानों का जितना मूल्य होगा उससे किफायती मूल्य पर जागृत इलेक्ट्रिक शोरूम की दुकान पर इलेक्ट्रिक आदि का समान उपलब्ध मिलेगा।

उन्होंने कहा कि मैं  शोरूम के साथ ही समाज सेवा के कार्य भी करता हूं। कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर संजीव सिंह जिला अध्यक्ष भाजपा तथा नगर पंचायत अध्यक्ष बीकापुर राकेश कुमार राणा मनोज तिवारी  प्रांत मीडिया प्रभारी मनोज तिवारी अयोध्या संभागतथा सौरभ तिवारी अयोध्या संभाग उत्तर प्रदेश के अलावा पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेश कुमार संदीप मिश्रा राजेंद्र पाठक राहुल दुबे के अलावा दर्जनों लोग मौजूद रहे। जागृत इलेक्ट्रिक शोरूम के आयोजन देव कुमार ने आए हुए अतिथियों का जलपान के साथ-साथ मालदार पढ़ कर स्वागत किया।