Ayodhya news: अवैध कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरण के साथ दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ayodhya news: Kotwali police arrested two accused with illegal raw liquor and liquor making equipment

 

अयोध्या।  होली त्यौहार के मद्देनजर कच्ची शराब के धंधे पर अंकुश लगाने के लिए जनपद के कोतवाली बीकापुर पुलिस द्वारा कार्यवाही शुरू की गई है।

 

इसी क्रम में बीती सोमवार की रात कोतवाली पुलिस टीम ने अपने विशेष अभियान के तहत तमसा के किनारे बसे भावापुर गांव में अपनी कार्यवाही को अंजाम देते हुए कच्ची शराब के धंधे में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 

पुलिस ने दावा किया है कि गिरफ्त में आए दोनों आरोपी काफी अरसे से कच्ची शराब बनाकर खेत में सप्लाई करते थे।

पुलिस क्षेत्राधिकारी बीकापुर संदीप कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाल सुमित कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा भावापुर गांव से 20 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण तथा 535 रुपये की नगदी के साथ आरोपी राजकुमार निषाद तथा प्रशांत कुमार निवासी भावापुर कोतवाली बीकापुर को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।

दोनों आरोपियों का मंगलवार को आबकारी एक्ट में चालान करके न्यायालय भेजा गया है।

 

वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम...दुल्हन के भाई का पेड़ की डाल से लटकता शव मिलने से शादी की खुशियां गम में बदली

 


 

अयोध्या।  जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के कोदैला गांव में सोमवार की रात छोटी बहन का वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान दुल्हन के भाई का शव मंगलवार सुबह संदिग्ध अवस्था में घर से कुछ दूरी पर गमछे के सहारे पेड़ की डाल से लटकता मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया।

और शादी की खुशियां मातम में बदल गई। मृतक के छोटी बहन की बारात सोमवार रात को राजस्थान से आई थी। बहन के वैवाहिक कार्यक्रम में मृतक का बड़ा भाई भी मौजूद था। ग्राम प्रधान की सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस टीम द्वारा जांच पड़ताल के बाद पंचनामा कराकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक युवक तीन भाइयों में छोटा था। दुल्हन के भाई की संदिग्ध मौत होने के बाद बारात लेकर आए बर पक्ष के लोग भी सकते में आ गए। सुबह विवाह की अन्य रस्म पूरी होने के पूर्व ही दूल्हा और बाराती दुल्हन की विदाई के पहले ही वापस घर चले गए। मृतक युवक विवाहित बताया जाता है।

करीब 3 महीने पूर्व शादी हुई थी। युवक की मौत का कारण अभी पता नहीं चल सका है। बहन के वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान मृतक युवक की फांसी लगाकर संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का कारण अभी अनसुुुुलझी पहेली बना हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि युवक द्वारा अज्ञात कारणों से खुदकुशी की गई है।