अयोध्या पुलिस क्षेत्राधिकार बीकापुर ने हैदरगंज थाने का किया अर्धवार्षिक निरीक्षण
अयोध्या। पुलिस क्षेत्राधिकारी बीकापुर ने हैदरगंज थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान सब कुछ ठीक-ठाक रहा। परंतु वही इंस्पेक्टर सहित उपनिरीक्षकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा शासन की योजना के मुताबिक क्षेत्र के अपराधियों की धर पकड़ में तेजी लाएं तथा मुकदमों की पैरवी कर अपराधियों को सजा दिलाने का कार्य करें। गत दिवस हैदरगंज थाने का निरीक्षण के दौरान पुलिस क्षेत्रा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बारीकी से अभिलेखो के रखरखाव सहित वांछित अपराधियों के बारे में जानकारी हासिल की।
साथ-साथ लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए उपस्थित उप निरीक्षकों को सख्त हिदायत दी मुकदमों में अपराधियों को जेल भेजने की कार्रवाई करें। जर्जर थाना भवन की हालत देखकर उसके मरम्मत के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर थाना अध्यक्ष मोहम्मद अरशद, सहित उपनिरीक्षको श्री पति मौर्य,सौरभ सिंह, राजकुमार साहू, बुद्धिमान सिंह सहित अन्य उपनिरीक्षकगण मौजूद रहे।