Ayodhya News: हमले में युवक लहूलुहान, जिला अस्पताल रेफर
अयोध्या। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के चौरे बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के धरमनपुर गांव में मंगलवार शाम गांव के ही के कुछ लोगों ने 25 वर्षीय युवक के ऊपर लाठी डंडों से हमला करके लहूलुहान कर दिया। बीच बचाव करने पहुंची घायल युवक की बहन को भी आरोपियों ने मारा पीटा। धर्मनपुर निवासी बुजुर्ग सरदार सिंह ने बताया कि गांव के विपक्षी अपना ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे। रास्ते में उनके जमीन में स्थित पेड़ को काटने लगे।
वहां खेत में मौके पर मौजूद उनके 25 वर्षी नाती अभिषेक सिंह पुत्र रविंद्र सिंह ने पेड़ काटने से रोका तो आरोपियों द्वारा लाठी डंडे से हमला करके अभिषेक सिंह को घायल कर दिया।
चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंची अभिषेक सिंह की बहन को भी मारा पीटा। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर बीच बचाव कराया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस द्वारा हमले में घायल युवक अभिषेक सिंह को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि कानूनी कार्रवाई की जा रही है।