Ayodhya News: रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह मे राजपाल यादव का वीडियो हुआ वायरल
इस प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए सोमवार को कई दिग्गज अयोध्या पहुंचे
Jan 23, 2024, 14:17 IST
Ayodhya News:आज देशभर में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की धूम है। जहां एक ओर सिनेमा जगत के कई दिग्गज कलाकार राम मंदिर समारोह में पहुंचे वहीं दूसरी ओर एक्टर राजपाल यादव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो रामलला के आगमन से खुशी से नाचते दिख रहे हैं।देशभर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की धूम है। जहां एक ओर आज अयोध्या में पूरे विधि-विधान से शुभ मुहूर्त में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई वहीं दूसरी तरफ देशभर में त्योहार जैसा माहौल देखने को मिल रहा है। देश के हर राज्य, कस्बों और गली-मोहल्लों में लोगों के अंदर राम मंदिर को लेकर खुशी की लहर है।
सिनेमा जगत के सितारे पहुंचे अयोध्या
इस प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए सोमवार को कई दिग्गज अयोध्या पहुंचे। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ-साथ साउथ सुपरस्टार्स भी राम की नगरी अयोध्या में भगवान रामलला के स्वागत में पहुंचे जिनकी कई तस्वीरें और वीडियोज़ सामने आए हैं। इस बीच दर्शकों के चहेते कॉमेडियन एक्टर राजपाल यादव का भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो श्रीराम के गाने पर जमकर नाचते दिख रहे हैं। इस वीडियो से एक्टर ने अपने फैंस का खूब ध्यान खींचा है।