Ayodhya News: विकास के नाम पर हो रहे घूर गड्डे के निर्माण पर लग रहा है भ्रष्टाचार का घुन
मामला बीकापुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड तरुण के चरावां ग्राम पंचायत का है
Ayodhya News: विकास के नाम पर हो रहे घूर गड्डे के निर्माण पर लग रहा है भ्रष्टाचार का घुन
मामला बीकापुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड तरुण के चरावां ग्राम पंचायत का है
जिले से लेकर ब्लॉक तक के अधिकारी सब जुटे कमिश्नर खोरी में
अयोध्या विकास के नाम पर हो रहे घूर गड्ढे के निर्माण पर भ्रष्टाचार का घुन लग चुका यह विकास का काला सच ग्राम पंचायत द्वारा कराया जा रहा है ।पीले ईंट का हो रहा निर्माण कार्यस्थल चरावां के डिहवा पर शोभा बढ़ा रहे हैं के अलावा भारी मात्रा में बालू का प्रयोग किया जा रहा है सीमेंट का प्रयोग एक और छह के मसले के के रूप में किया जा रहा है।
लेकिन ब्लॉक से लेकर ग्राम पंचायत तक उसे अभी तक ग्रामीणों के अलावा किसी ने भी नहीं कहा कि यह गलत काम हो रहा है मानक की धज्जियां उड़ाकर निर्माण कार्य कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है। ग्राम पंचायत की पंचवर्षीय कार्यकाल के दौरान ग्राम प्रधानों द्वारा खूब मलाई काटी गई और जनता को गुमराह करते हुए कहा गया कि आपका काम होगा किंतु जो आज गरीब थे वह गरीब ही बंद कर रह गए हैं लेकिन जो 5 साल के लिए प्रदान हुआ हो जिसे जनता ने अपना मत प्रदान कर अपना प्रतिनिधित्व चुनाव हो वह अपने के लिए धोखा करें तो विभीषण ने भी तो अपने भाई रावण के साथ धोखा किया था जिससे उसे जहां सोने की लंका सर्वनाश हो गई वहीं स्कूल में दीपक जलाने वाला कोई फायदा नहीं हुआ।
इसी तरह ग्राम पंचायत चुनाव में हो रहे अवैध पीले ईंट के निर्माण तथा नाम मात्र मोरग 16 से ज्यादा का मसाला प्रयोग किया जा रहा है गांव के कुछ लोगों ने ब नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यह केवल एक तमाशा बनाया जा रहा है जो घटाने के काम आएगा प्रधान सेक्रेटरी वीडियो और वीडियो मिलकर खाएंगे और यह 6 माह में दर्द हो जाएगा इस तरह घटिया निर्माण ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत धिधि से कराकर शासन के धान का जमकर दुबे किया जा रहा है जिसको जिस पर अधिकारी भी संज्ञा नहीं ले रहे हैं निर्माण का लक्षण का यह से संबंधित विभाग जांच कर ले तो सच्चाई सामने आ जाएगी।