Ayodhya News: सरदार पटेल भारत के बेजोड़ शिल्पकार थे: प्रमोद सिंह
Ayodhya News: अपना दल एस द्वारा गोसाईगंज विधान सभा के लालगंज विधानसभा अध्यक्ष गौतम पटेल के नेतृत्व में आयोजित सरदार पटेल जी के परिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम में अपना दल एस के प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल जी द्वारा राष्ट्र के निर्माण में जो योगदान दिया है
Ayodhya News: अपना दल एस द्वारा गोसाईगंज विधान सभा के लालगंज विधानसभा अध्यक्ष गौतम पटेल के नेतृत्व में आयोजित सरदार पटेल जी के परिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम में अपना दल एस के प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल जी द्वारा राष्ट्र के निर्माण में जो योगदान दिया है, वह सदैव अविस्मरणीय रहेगा सरदार पटेल भारत के बेजोड़ शिल्पकार थे स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में सरदार पटेल का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित है।
उन्होंने बुद्धिमत्ता, निश्चय, अदम्य साहस और कूटनीति के बल पर अंग्रेजों से भारत देश को आजाद कराया। अंग्रेज जाते-जाते भारत को दो टुकड़े में तो कर गए, लेकिन सरदार पटेल ने बिना किसी का खून बहाए 565 रियासतों को भारत संघ में मिला लिया था। कार्यक्रम के उपरांत जनता इंटर कालेज के प्रधानाचार्य भूपाल सिंह को सम्मानित कर सरदार पटेल जी की प्रतिमा भेंट की गई।।इस अवसर पर राजेंद्र पटेल, पेशकार पटेल, राजेश पटेल, मिथलेश कुमारी, सभाजीत पटेल , विनोद पटेल, नरेंद्र यदुवंशी, राजनीश सिंह, राम कृपाल पटेल, राम बुझारत वर्मा प्रधान आदि लोग मौजूद रहे।