Ayodhya News: आगजनी में जला छप्पर और घर गृहस्ती का सामान
Apr 27, 2024, 11:27 IST
Ayodhya News: आगजनी में जला छप्पर और घर गृहस्ती का सामान
बीकापुर। कोतवाली क्षेत्र के सेहुआ गुंधौर गांव में शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे विद्युत शॉर्ट सर्किट से लगी आग के चलते गांव निवासी चार ग्रामीणों के आवासीय छप्पर, कच्चा मकान और पक्का मकान और घर के अंदर मौजूद घर गृहस्ती का पूरा सामान जलकर राख हो गया।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बीकापुर फायर दस्ता टीम द्वारा आग पर काबू पाया गया। बीकापुर फायर दस्ता के प्रभारी उमेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आगजनी में गांव निवासी प्रदीप कुमार, कुलदीप अमरनाथ और जगन्नाथ की संपूर्ण गृहस्थी जलकर राख हुई है। करीब 2 घंटे की मेहनत के बाद आग बुझाया गया। बीकापुर फायर कर्मियों की टीम में शैलेंद्र वर्मा, रामविलास, दीनानाथ आदि शामिल रहे।