Ayodhya News: पीठासीन अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई प्री ट्रायल बैठक

 

Ayodhya News: पीठासीन अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई प्री ट्रायल बैठक


आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की पूर्व तैयारी हेतु शुक्रवार को मोटर दुर्घटना अधिकरण के पीठासीन अधिकारी सत्यदेव गुप्ता एवं अपर जिला जज/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शैलेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में प्री ट्रायल बैठक संपन्न हुई।

प्री ट्रायल बैठक में याची अधिवक्ताओं और बीमा कंपनी अधिवक्ताओं के मध्य वादकारियों का हित साधते हुए एवं न्यायिक बोझ को कम करने के आशय से वादों में पहले से ही सुलह समझौता वार्ता कर ली गई जिससे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किया जा सके।

वार्ता में बीमा कंपनी के सहायक मैनेजर भी उपस्थित रहे। अधिवक्ताओं में गोपाल कृष्ण मिश्र, केएन सिंह, राधारमण सिंह बब्बन प्रसाद चौबे मयंक रंजन कुमुदेश शास्त्री ज्ञानेश पांडे अशोक कुमार दुबे अब्दुल मलिक सुवीर द्विवेदी कुलदीप उपाध्याय, विक्रम पांडे,मोहन लाल वर्मा डीडी पाठक चंद्रप्रकाश पांडे, कीर्ति प्रकाश मिश्र पंकज मिश्रा शैलेंद्र सिंह वैभव पांडे दुर्गेश श्रीवास्तव मुकेश पाण्डेय अनिल तिवारी प्रमोद श्रीवास्तव वा अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।