Ayodhya News: प्रेस क्लब अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने जन-जन के राम एलबम का किया उद्घाटन 

 

Ayodhya News: सांस्कृतिक विभाग उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम मर्यादा पुरुषोत्तमप्रभु श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या धाम में भव्य दीपोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन जन जन के राम भजन एलबम  से हुआ यह सांस्कृतिक कार्यक्रम रामघाट हाल्ट के मुख्य मंच पर  कार्यक्रम में लखनऊ की सुप्रसिद्ध गायिका कुसुम वर्मा कल्चर दीदी के द्वारा गाये  श्रीराम भजन एलबम " जन जन के राम " का भव्य उद्घाटन नामचीन कलाकारों के बीच हुआ ।

विशेष बात यह रही कि यह गीत अयोध्या के राम की पैड़ी पर फ़िल्माया  गया है और इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि  प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी व विशेष अतिथि लवकुश द्विवेदी निदेशक अयोध्या शोध संस्थान  के द्वारा किया गया तथा आमंत्रित अतिथि पं शिवपूजन शुक्ल  कार्यक्रम में मौजूद रहे ।हिमाचल प्रदेश के कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि के द्वारा कलाकारों को उनका हौसला अफजाई कर मंच पर सम्मानित किया गया।


 जन जन के राम के गीतकार और संगीतकार राधेश्याम बन्दा बैरागी स्वयं मंच पर अपने साथी कलाकारों के साथ  मौजूद रहे तथा उनके द्वारा अनोखे अंदाज में भजन भी प्रस्तुत किया गया  जिसे सराहा गया । एक्टर सिंगर कल्चर दीदी  कुसुम वर्मा ने अपने अलग अंदाज   में जन जन के राम भजन प्रस्तुत किया जिसे उपस्थित दर्शकों के द्वारा खूब सराहा गया इस जन जन के राम भजन एल्बम में स्क्रीन पर उभरते सितारे सृजन वर्मा, हर्षित पाण्डेय, सम्यम, हर्ष सिंह, अशोक सागर, राहुल सिंह और मुस्कान सिंह,  सुप्रिया तिवारी, तन्मया राय, राधिका तिवारी ने अपनी जोरदार प्रस्तुति से मंच पर  धमाल मचा दिया ।

अयोध्या धाम के लोगों ने खूब तालियां बजाकर कलाकारों का स्वागत किया तथा अपना आशीर्वाद दिल खोल कर दिया । कुसुम वर्मा ने बताया कि इस भजन एलबम को सोशल मीडिया प्लेटफार्म के  यू-ट्यूब चैनल " कुसुम वर्मा कल्चर दीदी" पर , इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया पर भी आप इस गीत को सुन और देख सकते हैं ।


मंच का खूबसूरत संचालन जानेमाने उदघोषक जे पी पाण्डेय ने किया जन जन के राम के लॉन्चिंग के मौके पर आये हुवे कलाकारों को कल्चर दीदी कुसुम वर्मा के द्वारा श्री रामजन्मभूमि में विराजमान श्री रामलला का लड्डू प्रसाद भी वितरित  कर सभी का मुंह मीठा कराया गया इस अवसर   अयोध्या जानकीघाट के राष्ट्रीय बालसन्त अनुराग शरण महराज ने भी गुरुकुल के छात्रों के साथ स्वतिवाचन  कर भजन प्रस्तुत किया तथा दिल्ली की एक्टर सुगम सिंह शेखावत व गोंडा की डांस ग्रुप एक्टर उर्मिला पाण्डेय ने भी मंच पर धमाल मचाया।