Ayodhya News: फूला देवी चंद्रधर मिश्रा पीजी कॉलेज में स्मार्टफोन/ टैबलेट का किया गया वितरण
Updated: Aug 17, 2024, 15:35 IST
अयोध्या। उत्तर प्रदेश सरकार की स्मार्ट फ़ोन/ टैबलेट वितरण योजना के तहत आज दिनांक 17/08/2024 को फूला देवी चन्द्रधर मिश्र पी०जी० कॉलेज चंदौका भीटी अंबेडकर नगर में परास्नातक के एम०ए और एमएससी के छात्र-छात्राओं को कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक मिश्रा एवम् ज़िले के परिवहन विभाग के अधिकारी सीबी राम द्वारा 200 से अधिक की संख्या में टैबलेट वितरण किया गया।
जिसमे कॉलेज के बी०एड विभाग के विभागाधक्ष डा सुरेश यादव, संतोष दूबे , संत प्रकाश यादव , अंशल दूबे , सुशील तिवारी , रमन दूबे , एवम् सुनील मिश्रा सहित अन्य अध्यापकों के साथ साथ ज़िले एवम् तहसील के अन्य अधिकारियो की उपस्थिति रही ।