Ayodhya News: कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर फूला देवी चंद्रधर मिश्रा पीजी कॉलेज में संपन्न हुआ भंडारी का आयोजन
अयोध्या। आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं एवं पुरुषों को मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक मिश्रा द्वारा वस्त्र का वितरण गया पहुंचे जरूरतमंदो कूल कूल विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक मिश्रा ने 27 अगस्त को फूला देवी चन्द्रधर मिश्र पी०जी० कॉलेज चंदौका भीटी अंबेडकर नगर में कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में प्रबंधक श्री मधुसूदन मिश्र (कल्लू बाबा ) एवम् कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक मिश्र द्वारा विशाल भंडारे एवम् आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं एवम् पुरुषों को वस्त्र आदि वस्तुओं के वितरण का आयोजन किया गया।
जिसमे लगभग 30000 से अधिक की संख्या में महिलाओं एवम् पुरुषों को दीपक मिश्रा द्वारा वस्त्र वितरण किया गया साथ ही साथ फूला देवी चन्द्रधर मिश्र कॉलेज एवम् अन्य दर्जनों की संख्या में अन्य इंटर एवम् डिग्री कालेजो के लगभग 10000 से अधिक छात्र-छात्राओ को निःशुल्क ड्रेस वितरण भी मैनेजिंग डायरेक्टर द्वारा किया गया, इस विशाल कार्यक्रम के आयोजन पर सिचाई एवम् जल संशाधन मंत्री श्री( स्वतंत्र देव )जी एवम् कई ज़िले के समस्त जनप्रतिनिधिओ और ज़िले के तमाम आलाअधिकारी, पत्रकार बंधुओं की भी उपस्थिति रही ।
साथ साथ ही मैनेजिंग डायरेक्टर जी द्वारा छात्रहित एवम् जनकल्याण के लिए समस्त छात्र -छात्राओ को ये भी संदेश दिया गया कि वो अब उक्त कॉलेज से छात्रवृत्ति आधार पर निःशुल्क अपनी पी०जी० ( एम०ए , एमएससी ) एवम् बी०एड की शिक्षा प्राप्त कर सकते है । जिसमें मैनेजिंग डायरेक्टर जी का मुख्य उद्देश यही है कि कोई भी आर्थिक रूप से कमजोर छात्र -छात्रा शिक्षा से वंक्षित ना रह पाये । और सर्वसमाज शिक्षित होता रहे ।