Ayodhya News: अयोध्या में पंडित समरजीत ने सपा की जीत पर जनता को दी बधाई, बाटी मिठाईयां

 

अयोध्या। देश में हुए लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के अधिकतर सीटों तथा लोकसभा फैजाबाद में आदरणीय अवधेश प्रसाद की ऐतिहासिक जीत होने पर समाजवादी पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव दिव्यांग पंडित समरजीत ने आज जनपद अयोध्या के विधानसभा बीकापुर क्षेत्र के पिपरी जलालपुर निषाद बस्ती में तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जा जाकर लोगों के बीच बधाई देते हुए मिष्ठान का डिब्बा दिया। मिष्ठान के डिब्बे पर स्टीकर लगा हुआ था जिस पर आदरणीय सपा मुखिया अखिलेश यादव , राहुल गांधी तथा अयोध्या लोकसभा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद का चित्र लगा था जिस पर लिखा था PDA को बधाई।

इस मौके पर पंडित समरजीत ने कहा जब से सपा मुखिया आदरणीय अखिलेश यादव ने PDA का नारा दिया है तब से देश में हुए इस लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी तीसरी पार्टी के रूप में देश में अपना परचम लहराने का काम किया है अब इंडिया गठबंधन विपक्ष के रूप में जनता की आवाज को उठाने का काम करेंगी ।कहां कि महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार तथा किसानों के मुद्दों को लेकर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा में जनता की आवाज को उठाने का काम करेंगे।

पंडित दिव्यांग समरजीत ने कहा कि समाजवादी पार्टी के यूपी में सबसे ज्यादा सीटों से चुनकर आए सांसदों से जहां इस बार विपक्ष मजबूत भूमिका में होगा तो वही गरीब मजलूम बेरोजगार युवाओं व महिलाओं की बातें जोरदार ढंग से संसद में विपक्ष उठ सकेगा, और हम सब मिलकर PDA के नारे के साथ 2027 में विजय पताका फहराने का काम करेंगे। मिष्ठान वितरण कार्यक्रम में पूनम कोरी, अर्चना निषाद, फूल कला, जनक लली, श्यामा देवी, सुखमता, रूबी वर्मा, संतोष कुमारी आदि मौजूद रही।