Ayodhya News: रामपुर भगन में बहु प्रतीक्षित पत्रकार कार्यालय का हुआ उद्घाटन
अयोध्या। भारतीय जनता पार्टी की जिला मंत्री डॉ विजय बहादुर तिवारी ने पिता काटकर किया उद्घाटन" उद्घाटन के दरमियान बस्ती से चलकर आई कवित्री चंद्र माटी चतुर्वेदी ने भी उद्घाटन किया।
पत्रकारिता के मूल्य की रक्षा करने में आज के दौर में पत्रकारों की हम भूमिका है पीत पत्रकारिता केवल पर समाज को बढ़ावा देकर ही समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है इसलिए उसकी जिम्मेदारी भी बहुत महत्वपूर्ण होती है।
पत्रकारों को अपनी कलम का निष्पक्षता से प्रयोग करना चाहिए उक्त विचार डॉक्टर विजय बहादुर तिवारी ने रामपुर भजन बाजार स्थित विजय राघवदास वेदांती के कक्ष कार्यालय में पत्रकार कार्यालय का पिता काटकर उद्घाटन करते हुए व्यक्ति किया।
इनके अलावा बस्ती जिले से आई कवित्री हिंद की बेटी चंद्रावती चतुर्वेदी ने कहा कि पत्रकार समाज का सजक पहले होता है जिस दिन वह सो गया उसे दिन सब खत्म हो जाएगा।
इस मौके पर पत्रकार मनोज तिवारी आयोजन शेर बहादुर शेर राधे रमण सिंह राजेश वर्मा चंद्रावती चतुर्वेदी के अलावा दर्जन ऑन पत्रकार तथा गणमन नागरिक मौजूद रहे रामपुर भगवान के व्यापारी मंसाराम यादव एसपी विश्वकर्मा रामतीर्थ कसौधन राजेंद्र वर्मा सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।