Ayodhya News: शिक्षक समस्याओं के निराकरण को नगर शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन

 

Ayodhya News: शिक्षक समस्याओं के निराकरण को नगर शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन


उ प्र प्राथमिक शिक्षक संघ की नगर इकाई ने सौंपा मांग पत्र शिक्षक समस्याओं के निराकरण के संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र को ज्ञापन दिया गया।


 विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए टैबलेट को सक्रिय करने हेतु सरकारी सिम कार्ड उपलब्ध कराया जाए शिक्षकों को भी राज्य कर्मचारियों की भांति एक कैलेंडर वर्ष में 31 दिवस का उपार्जित अवकाश प्रत्येक माह का द्वितीय शनिवार अवकाश तथा अर्ध दिवस आकस्मिक अवकाश स्वीकृत किया जाए उक्त समस्याओं के संबंध में महानिदेशक को संबोधित ज्ञापन दिया गया।

उक्त अवसर पर अध्यक्ष डॉ अरविंद पाठक  मंत्री प्राणेश रावत कोषाध्यक्ष चरण आधार मौर्य डॉ शशिधर द्विवेदी लाल बाबू यादव दिवाकर उपाध्याय जुबेर शाहिद कुमारी तहसीन बानो रविंद्र विक्रम श्रीवास्तव रामानंद दास मौर्य शरद श्रीवास्तव कंचन प्रभा यादव शाहिदा परवीन अनीता श्रीवास्तव,अंजली रिजवी आदि उपस्थित रहे।