Ayodhya News: पत्रकारों पर हुए हमले की भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महा संगठन ने किया निंदा

 

Ayodhya News: पत्रकारों पर हुए हमले की भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महा संगठन ने किया निंदा

पत्रकारों पर हुए हमले की भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महा संगठन ने किया निंदा महामहिम राष्ट्रपति को भेजा पांच सूत्रीय मांग पत्र।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंगठन तहसील इकाई बीकापुर जनपद अयोध्या की मंगलवार को तहसील में आयोजित बैठक में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के दायित्व का निर्वहन कर रहे पत्रकारों पर हो रहे हमले पर क्षोभ व्यक्त करते हुए निंदा की गई।

बैठक के दौरान पत्रकारिता कर्तव्य निर्वहन के दौरान जौनपुर जनपद में पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की अराजकतत्वों द्वारा गोली मारकर की गई हत्या तथा प्रतापगढ़ जनपद में पत्रकार बसंत सिंह को गोली मारकर घायल के जाने की घटना को लेकर आक्रोश जताया गया तथा निंदा की गई। घटना में मृतक पत्रकार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।

तथा घटना की निष्पक्ष जांच करके दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। निंदा प्रस्ताव के बाद तहसील अध्यक्ष केके शुक्ला के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को पांच सूत्रीय मांग पत्र भेजा गया।

मांग पत्र में अराजक तत्वों द्वारा किए गए हमले में मृतक पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव के आश्रित परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने, हमले में गंभीर रूप से घायल बसंत सिंह की सरकार द्वारा दवा उपचार की व्यवस्था और और परिजनों को 10 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने, पत्रकारों पर हमले के मामले में उच्च स्तरीय जांच एजेंसी से निष्पक्ष जांच करवा कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई किए जाने, पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने तथा पत्रकारों के लिए प्राथमिकता के आधार पर शस्त्र लाइसेंस प्रदान किए जाने एवं समाचार संकलन के दौरान पत्रकारों के सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने की मांग शामिल है।

उप जिलाधिकारी के अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार दीपंकर द्वारा मांग पत्र लेकर राष्ट्रपति को भेजे जाने का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष केके शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र पाठक, आदर्श प्रेस क्लब बीकापुर के अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा, पुष्पेंद्र मिश्रा, योगेंद्र नाथ उपाध्याय आदि पत्रकार शामिल रहे।