Ayodhya News: 58 वीं पुण्यतिथि पर सावरकर को हिंदू महासभा ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

 

Ayodhya News: 58 वीं पुण्यतिथि पर सावरकर को हिंदू महासभा ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि


कहां सावरकर को मिले भारत रत्न, भारतीय मुद्रा पर उनके चित्र हो अंकित
 

अयोध्या हिंदुत्व के परम उपासक भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी उच्च कोटि के राजनेता लेखक कवि अधिवक्ता स्वतंत्र वीर विनायक दामोदर सावरकर की 58 वीं पुण्यतिथि हिंदू महासभा की ओर से राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय के नेतृत्व में सर्वप्रथम सावरकर की प्रतिमा को जल से धोकर स्वच्छ करते हुए पुष्पराज चौराहा स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि प्रदान की गई, इस अवसर पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पांडेय ने कहा कि देश के असंख्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में केवल कुछ मोर्चा ही जीते, परंतु संपूर्ण युद्ध जो मात्र सावरकर ने जीता है।

इसलिए सावरकर अजेय हैं ,अमिट हैं ,और अमर है, त्याग और तपस्या की प्रतिमूर्ति रहे विनायक दामोदर सावरकर हमेशा से हिंदू समाज के प्रेरणास्रोत बने रहेंगे, सावरकर के अद्भुत शौर्य और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनके अमूल्य योगदान को देखते हुए, शीघ्र ही भारत सरकार को उन्हें भारत रत्न की उपाधि से विभूषित करना चाहिए, इसके साथ ही साथ भारतीय मुद्रा पर उनके चित्र का अंकन भी करना चाहिए,राष्ट्र ऋषि विनायक दामोदर सावरकर का उद्घोष आवाहन व चेतावनी हमारा पाथेय बनकर अहर्निश कर्मशील रहने का शंखनाद कर रही है।


 हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष महंत रामलोचन शरण शास्त्री राजन बाबा ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक अप्रतिम योद्धा के रूप में सावरकर नौजवानों के प्रेरणा स्त्रोत बने रहेंगे, सावरकर के सपनों को आकांक्षाओं और योजनाओं को कार्य रूप में परिणित करने के लिए हम हिंदू प्रतिबद्ध व समर्पित है   पुण्यतिथि के अवसर पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने वाले लोग प्रमुख लोगों में हिंदू महासभा मीडिया प्रभारी हीरामणि पांडेय,हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष पंडित विधि पूजन पांडेय, जिला महामंत्री चंद्रहास दीक्षित, राम सुफल मौर्य , सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।