Ayodhya News: अयोध्या में परिवहन अधिकारी ए आर टी ओ रितु सिंह की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम हुआ संपन्न

 

अयोध्या। उदया पब्लिक चौराहा स्थित ड्राइविंग एंड टेस्टिंग इंस्टीट्यूट में हर घर तिरंगा अभियान के तहत अयोध्या जिले के सभी डीलर्स, गाड़ी मालिक को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रेरित किया। इस बैठक में सभी डीलर्स ,गाड़ी मालिक ,स्कूल प्रबंधन को लगभग 250 राष्ट्रीय ध्वज प्रदान किया गया आर्ट रितु सिंह परिवहन अधिकारी ने इस कार्यक्रम में बताया  कि माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रेरणा व मुख्य सचिव महोदय के निर्देशों के क्रम में हर घर तिरंगा अभियान में सभी लोग अपने घरों, व्यापारिक प्रतिष्वानों, सरकारी कार्यालयों, मैं तिरंगा, झण्डा संहिता के अनुसार लगाये फहरायें व दूसरों को भी इसके लिये प्रेरित करें।

उन्होंने उपस्थित स्कूलों आवेदकों, डीलरों से प्रश्न पूछे तथा उन्हें तिरंगा एवं स्वतंत्रता दिवस के महत्व के बारे में बताया गया। सुश्री ऋतु सिंह ने कहा कि अपने कर्तव्यों का पालन कर मेक इन इण्डिया के तहत देश में निर्मित वस्तुओं का अधिकाधिक उपयोग कर देश को आर्थिक रूप से मजबूत करें और देश को विकसित करने में योगदान दें। देश के वीर सपूतों की जीवनी और वीर गाथाएं नई पीढी को भी सुनायें। झण्डा उतारने के बाद यहां वहां न फेकें वरन फोल्ड करके सम्मान से रखें। यह भी निर्देश दिये कि वाहनों के समस्त प्रपत्र वैध रखने तथा अनफिट वाहनों के विरुद्ध दिनांक 31.08.2024 तक चल रहे अभियान के अन्तर्गत समस्त वाहनों की फिटनेस कराये। यह भी बताया गया कि वर्षा ऋतु में वाहनों का संचालन सावधानी पूर्वक करें क्योंकि वर्षा ऋतु में दृश्यता कम हो जाती है साथ ही वाहन का वाइपर, ब्रेक, इण्डीकेटर इत्यादि को दुरुरस्त रखें।