Ayodhya News: शासन प्रशासन बेलगाम घूसखोरी की कीमत जीएसटी की कीमत के बराबर बढी
अयोध्या। सुबे की सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए तमाम प्रकार के नियम कानून बनाए लेकिन सब ढाक के तीन पात "पहले लूटा मुगलों ने फिर अंग्रेजों ने लुटवाया बचा खुचा अपनों ने लूटा देश को गिरवी करवाया।
करीब डेढ़ दशक पूर्व जब ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत जिला पंचायत नगर पंचायत महापौर लोकसभा चुनाव राज्यसभा चुनाव विधानसभा चुनाव में बैठे हमारे माननीय जनपद निधि महोदय शायद बात को भूल रहे हैं कि आगामी स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा किसने की तमाम समस्याएं जैसे तमाम जालंत मुद्दे आज लोगों के अंदर कचोट रहे हैं।
किंतु फिर भी सभी राजनीतिक दल के रन बाकुरे विधानसभा चुनाव की बात तो दूर उपचुनाव में लगातार जनता से संपर्क स्थापित करने में कोई चुप कोई को कम नहीं छोड़ रहे हैं।
6 महीने की खेती में 5 साल का मलाई काटने का मौका मिल जाता है। कोई भी ऐसा विकास कार्य नहीं हुआ होगा जहां पर घोटाला न हुआ हो चाहे जिस भी ने वहां की संख्या मात्र कहीं नाम मात्र की होगी वक्त बातें प्रेस से मुखातिब होते हुए कवित्री हिंद की बेटी चंद्रावती चतुर्वेदी ने कही। चंद्रमुखी चतुर्वेदी 8 सितंबर दिन रविवार को समय करीब 11:00 बजे रामपुर भगन में मीडिया कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर पहुंचेगी