Ayodhya News: चोरी के मामले में गोसाईगंज पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया सफल अनावरण तीन आरोपी गिरफ्तार

थाना गोसाईगंज पुलिस के अथक प्रयास से चोरी के मामले में अन्दर 24 घन्टे में घटना का सफल अनावरण करते हुए तीन नफर अभियुक्त मय चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।

 

Ayodhya News: चोरी के मामले में गोसाईगंज पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया सफल अनावरण तीन आरोपी गिरफ्तार

थाना गोसाईगंज पुलिस के अथक प्रयास से चोरी के मामले में अन्दर 24 घन्टे में घटना का सफल अनावरण करते हुए तीन नफर अभियुक्त मय चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद अयोध्या के दिशा-निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एंव सक्रिय/ संदिग्ध अपराधियों  की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आज दिनांक 01.02.2024 को प्रभारी निरीक्षक परशुराम ओझा के नेतृत्व में थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या की पुलिस द्वारा 03 नफर अभियुक्तगण।

1. सोनू पाल पुत्र राकेश पाल 2. शैलेन्द्र पुत्र शिवपूजन गौड़ 3. त्रिभुवन पुत्र वुद्धुलाल विश्वकर्मा को कुल 14 अदद मोबाइल फोन, 02 अदद पावर बैंक, 01 अदद मोबाइल डिस्पले ,09 अदद मोबाइल चार्जर, 01 अदद पूमा कम्पनी का बैग 17 अदद डेटा केबल व प्लास्टिक का लैम्प व 01 अदद एलईडी टीवी तथा 01 बोरी में 20 किग्रा सरसो व चोरी के 1850 रूपये के साथ ग्राम भिटौरा स्थित कुटी के पास से गिरफ्तार कर बरामदगी की गयी उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 18/2024 धारा 457,380,411 भादवि व 19/2024 धारा 380,411 भादवि पंजीकृत है तथा अभियुक्त सोनू पाल उपरोक्त थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या के मु0अ0सं0 697/2023 धारा 392,411 भादवि में वांछित चल रहा था जिसमें भी अभियुक्त को बाजाफ्ता बाकायदा गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगण सोनू पाल उपरोक्त का एक सुसंगठित गिरोह है जो कि एक गिरोह बनाकर आये दिन लूट नकबजनी व चोरी जैसी जघन्य घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं । अभियुक्तगणो के माननीय न्यायालय भेजा गया।