Ayodhya News:पीएम के खिलाफ चुनाव लड़ने पर पूरी पार्टी जाएगी जेल कथित इंटेलीजेंस अफसर की धमकी अमिताभ ठाकुर ने की जांच की मांग
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी के दो पदाधिकारियों की बातचीत के आधार पर उनके वाराणसी से चुनाव लड़ने की घोषणा के कारण पूरी पार्टी के लोगों को जेल भेजे जाने के कथित आदेश से जुड़े तथ्यों की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.
Ayodhya News:पीएम के खिलाफ चुनाव लड़ने पर पूरी पार्टी जाएगी जेल कथित इंटेलीजेंस अफसर की धमकी अमिताभ ठाकुर ने की जांच की मांग
लखनऊ\ अयोध्या आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी के दो पदाधिकारियों की बातचीत के आधार पर उनके वाराणसी से चुनाव लड़ने की घोषणा के कारण पूरी पार्टी के लोगों को जेल भेजे जाने के कथित आदेश से जुड़े तथ्यों की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
1.15 मिनट की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग के साथ मुख्य सचिव और डीजीपी को भेजे अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि इस रिकॉर्डिंग के अनुसार उनकी पार्टी के एक पदाधिकारी को 28 जनवरी की रात तथा 29 जनवरी की सुबह स्वयं को इंटेलिजेंस विभाग का बताते हुए एक व्यक्ति द्वारा बार-बार फोन किया गया. फोन पर कहा गया कि अमिताभ ठाकुर के प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा के घोषणा के कारण उच्च स्तर से पार्टी के लोगों पर कार्रवाई तथा सभी जिला अध्यक्षों को जेल भेजे जाने के आदेश हो गए हैं।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि कथित रूप से एक सरकारी कर्मी द्वारा एक राजनीतिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा मात्र चुनाव लड़ने के कारण पूरी पार्टी के पदाधिकारियों की गिरफ्तारी जैसी अत्यंत गंभीर है, जिनकी अविलंब उच्च स्तरीय जांच नितांत अनिवार्य है।