Ayodhya News: अयोध्या रेप कांड मामले में आरोपी मोईद खान के कॉम्प्लेक्स पर चला बुल्डोजर

 

अयोध्या। भदरसा में नाबालिग बेटी से बलात्कार के आरोपी मोईद खान पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मोईद खान के कांप्लेक्स को आज बुल्डोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया,कांप्लेक्स के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कांप्लेक्स में बैंक होने के कारण रोक दी गई थी जबकि ब्रेकरी पर पहले ही बुल्डोजर चल चुका है। बताते चलें कि कांप्लेक्स में स्थित बैंक को कल देर शाम तक खाली करा दिया गया था, आज अतिक्रमण में बने कांप्लेक्स के हिस्से पर बुल्डोजर चलने की बात प्रशासनिक अधिकारी द्वारा दी गई है।

प्रशासन ने बुल्डोजर एक्शन की कार्यवाही कर काम्प्लेक्स को ध्वस्त कर दिया। गैंग रेप के आरोपी मोईद खान के कमर्शियल कॉम्प्लेक्स पर आज बुलडोजर चल गया,मार्केट ध्वस्त कर दी गई।प्रशासन का कहना है कि मार्केट अवैध तरीके से बनाई गई थी जिसे ध्वस्त कर दिया गया। मोईद अभी जेल में है। इसके पहले उसकी ब्रेकरी पर भी बुलडोजर चला था। ध्वस्तीकरण के दौरान भारी संख्या में पुलिस व पीएससी के जवान मौजूद थे।