Ayodhya News: बाग में फांसी के फंदे पर लटकता मिला युवक का शव, पुलिस ने पीएम के लिए भेजा 

 

अयोध्या। जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र के कनुआपुर गांव में रविवार की देर शाम एक जंगली पेड़ से 38 वर्षीय युवक का शव लटकता मिलने से गांव में हलचल मच गई। बताया गया कि रविवार शाम करीब 5 बजे गांव के समीप बाग में बच्चे अमरूद तोड़ने गए थे।

बच्चों ने देखा कि जंगली पेड़ की डाल से रस्सी के सहारे युवक का शव लटक रहा है। मृतक की पहचान धर्मराज पाल पुत्र रामदेव निवासी कनुआपुर के रूप में हुई। जंगली पेड़ की डाल से शव लटकता देख बच्चे चीखने चिल्लाने लगे।

उसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की सूचना पर हैदरगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया। और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक के भाई राजू ने बताया कि आज रविवार को उनके मृतक भाई की पत्नी कर्मपती अपने तीन बच्चों के साथ गुजरात जा रही थी। उनके पिता रामदेव रेलवे स्टेशन तक छोड़ने गए थे।

मृतक का ड्राइवरी लाइसेंस गायब हो गया था। जिसे बनवाने के बाद गुजरात जाने की बात परिजनों से कहकर घर पर रुक गया था। और शाम को शव फंदे से लटकता हुआ मिला।

प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अरशद ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच पड़ताल में मामला खुदकुशी का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।