Ayodhya News: स्वतंत्रता दिवस पर बेसिक शिक्षा के विद्यालयों ने निकाली प्रभात फेरी, हजारों की संख्या में शामिल हुए छात्र एवं छात्राएं,दिया देश भक्ति का संदेश
अयोध्या। नगर क्षेत्र के बेसिक एवं प्राइवेट विद्यालयों की प्रभात फेरी का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण से किया गया।नगर शिक्षा अधिकारी तारकेश्वर पांडेय के दिशा निर्देशन में नगर क्षेत्र के विद्यालयों के हजारों छात्र छात्राओं ने ऐतिहासिक प्रभात फेरी निकाली।
प्रभात फेरी का शुभारंभ राजकीय इंटर कॉलेज में नगर शिक्षा अधिकारी तारकेश्वर पांडे ने झंडी दिखाकर किया, तत्पश्चात जनाना अस्पताल, रिकाबगंज चौराहा,पुलिस लाइन तिराहा से वापस पुष्पराज चौराहे से होते हुए जीआईसी में प्रभात फेरी का समापन हुआ।
आकर्षण का केंद्र रही प्रभात फेरी को देखकर प्रशासनिक अधिकारियों समेत जनता ने काफी प्रशंसा की।इस अवसर पर नगर शिक्षा अधिकारी तारकेश्वर पांडेय,प्रधान लिपिक नगर क्षेत्र शोएब सिद्दीकी,कार्यालय सहायक शिवम गुप्ता, योगेश्वर सिंह, अरविंद पाठक,प्राणेश रावत,रविंद्रविक्रम,शशिधर द्विवेदी,शरद श्रीवास्तव, लालबाबू ,आनंद गुप्ता,जुबेर शाहिद, फिजियोथेरेपिस्ट विवेक श्रीवास्तव,विकास,मुकेश,राम कृष्ण, दुर्गा,आशीष आदि लोग उपस्थित रहे।