Ayodhya News: समाज सेवा क्षेत्र में अलख जगाने वाले बसंत राम का जन्मदिन सदस्यों ने वृद्धा आश्रम में मनाया

मां शांति सेवा फाउंडेशन बेनीगंज अध्यक्ष श्रीमती नेहा कुमारी सहित सदस्यों ने संस्था संस्थापक बसंत राम का जन्मदिवस महिला वृद्धा आश्रम में वृद्ध माताओ के साथ मनाया संस्थापक बसंत राम ने बताया कि वैलेंटाइन डे सिर्फ प्रेमी प्रेमिका का नहीं होता प्रेम माता पिता भाई बहन दोस्त और निर्धन असहाय के साथ भी प्रेम बाटकर वैलेंटाइन डे मनाया जा सकता है

 

 

 

Ayodhya News: मां शांति सेवा फाउंडेशन बेनीगंज अध्यक्ष श्रीमती नेहा कुमारी सहित सदस्यों ने संस्था संस्थापक बसंत राम का जन्मदिवस महिला वृद्धा आश्रम में वृद्ध माताओ के साथ मनाया संस्थापक बसंत राम ने बताया कि वैलेंटाइन डे सिर्फ प्रेमी प्रेमिका का नहीं होता प्रेम माता पिता भाई बहन दोस्त और निर्धन असहाय के साथ भी प्रेम बाटकर वैलेंटाइन डे मनाया जा सकता है। 

वृद्ध माताओं के साथ जन्मदिवस मना कर उनके साथ जलपान एवं बातें करके आत्म संतुष्टि प्राप्त हुई और सभी माताओं ने आशीर्वाद के साथ जन्मदिवस की बधाई दिया मैं अपने आप को धन्य मानता हूं बड़ों की खुशी में ही अपनी खुशी होती है।

अध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि बसंत पंचमी उत्सव वृद्धा आश्रम में माताओं के साथ मनाया गया और साथ ही पुलवामा में हुए शहीदों को सभी सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया कार्यक्रम में श्रीमती प्रज्ञा श्रीवास्तव डॉ देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव मनोरमा साहू डॉ पवन कुमार डॉ सोनी शर्मा सुषमा गुप्ता हरिश्चंद्र शोभाराम सूरज चौधरी अर्चना गोस्वामी नीलम श्रीवास्तव प्राजंलि चौधरी सहित आदि लोग रहे।