Ayodhya News: अयोध्या राम मंदिर: रामलला में लगने वाले दरवाजे भी अलौकिक अनुभूति देंगे
सागौन की बेहद खास लकड़ी से तैयार ये दरवाजे खूबसूरती, चमक और सम्मोहक कलाकृतियों के चलते सहज ही आकर्षित करने वाले हैं।
Ayodhya News: अयोध्या राम मंदिर: रामलला में लगने वाले दरवाजे भी अलौकिक अनुभूति देंगे
अयोध्या राम मंदिर: रामलला में लगने वाले दरवाजे भी अलौकिक अनुभूति देंगे। इन पर उकेरी गईं कलाकृतियां मन मोह लेंगी। सागौन की बेहद खास लकड़ी से तैयार ये दरवाजे खूबसूरती, चमक और सम्मोहक कलाकृतियों के चलते सहज ही आकर्षित करने वाले हैं।
अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह या गर्भगृह का दरवाजा अनुराधा टिम्बर इंटरनेशनल द्वारा बनाया गया है, जो शहर की सबसे पुरानी लकड़ी निर्माण इकाइयों में से एक है, जो मंदिर के सभी दरवाजों को पूरा करते हुए स्थापित किया गया है।
अनुराधा टिम्बर इंटरनेशनल के मैनेजिंग पार्टनर सरथ बाबू ने मंगलवार को कहा कि आज हमने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में गर्भगृह द्वार स्थापित किया है। इसके साथ, हमने मंदिर के अंदर सभी दरवाजों की स्थापना पूरी कर ली है।