Ayodhya News: अयोध्या पुलिस ने 24 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Ayodhya News: Ayodhya police arrested two accused with 24 grams of illegal smack

 

अयोध्या। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान अपराध एवं अपराधियों तथा अवैध मादक पदार्थ के रोकथाम व अपर पुलिस अधीक्षक नगर  के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी अयोध्या के कुशल पर्यवेक्षण में एवं थाना कोतवाली अयोध्या के प्रभारी निरीक्षक द्वारा गठित टीम व स्वाट टीम अयोध्या के कुशल नेतृत्व में थाना

हाजा पर पंजीकृत मु0अ0स 300/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट से सम्बधित अभि.गण 1.आलोक सिंह पुत्र नरेन्द्र बहादुर सिंह नि. 5/17/34/40 शांति नगर कालोनी देवकाली अयोध्या 2.अजीत वर्मा पुत्र स्व. श्रीराम गोबिंद वर्मा नि0 तकपूरा थाना को0 अयोध्या जनपद अयोध्या को ग्राम तकपुरा से 24 ग्रा. अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर UP 42 AR 5333 व टीवीएस0 मोटर साईकिल UP 42 AB 2134 को अंतर्गत धारा 207 एमवीएक्ट में सीज किया गया तथा बरामद शुदा मोबाइल फोन को चिटबंदी कर अभियुक्तगण उपरोक्त को सम्बंधित माननीय न्यायालय रवाना किया गया। 


गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता-


1.आलोक सिंह पुत्र नरेन्द्र बहादुर सिंह नि. 5/17/34/40 शांति नगर कालोनी देवकाली अयोध्या जनपद अयोध्या


2. अजीत वर्मा पुत्र स्व. श्रीराम गोबिंद वर्मा नि. तकपूरा थाना को.अयोध्या जनपद अयोध्या को ग्राम तकपुरा  


बरामदगी–


1. 24 ग्राम अवैध स्मैक


2. एक अदद कार संख्या UP 42 AR 5333 (सीज अंतर्गत धारा 207 एमवी एक्ट)


3.एक अदद मोटर साईकिल संख्या UP 42 AB 2134(सीज अंतर्गत धारा 207 एमवी एक्ट)


4.एक अदद सैमसैंग मोबाइल मय तीन अदद एण्ड्राईड मोबाइल फोन व एक अदद की पैड मोबाइल फोन


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण –


1. प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ।


2. उ.नि. अविनाश त्रिपाठी थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ।


3.हे.का. सुभाष विश्वकर्मा थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ।


4.आरक्षी आनन्द कुमार पाण्डेय थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या । 


5. का0 राजीव रंजन थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ।


6. का0 अजय कुमार यादव थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ।


7.अभिषक यादव सर्विलांस टीम जनपद अयोध्या।