Ayodhya News: अयोध्या में पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की जयंती पर अधिवक्ताओं ने किया नमन

 

अयोध्या। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी कवि नाटककार लेखक साहित्यकार व इतिहासकार पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की 131 वीं जयंती के अवसर पर शहीद उद्यान जनपद अयोध्या में उनकी प्रतिमा पर अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण कर नमन किया। इस अवसर पर अधिवक्ता मनीष पांडेय ने कहा कि काकोरी कांड के योजनाकार, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की अमर रचना सरफरोशी की तमन्ना को गाकर न जाने कितने क्रांतिकारी फांसी के फंदे पर झूल गए।

श्री पांडेय ने यह भी कहा कि पंडित राम प्रसाद बिस्मिल एवं अन्य क्रांतिकारियों के वंशजों की बुनियादी सुविधाएं, देने के साथ-साथ दयनीय आर्थिक स्थिति की ओर सरकारों को ध्यान देना चाहिए, क्रांतिकारी और बलिदानियों का सम्मान ही राष्ट्र का असली  सम्मान है, अधिवक्ता राजीव शुक्ला ने पंडित राम प्रसाद बिस्मिल को नमन करते हुए कहा कि आज ऐसे क्रांतिकारियों की वजह से ही हम सांसे ले पा रहे हैं।पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की प्रतिमा पर माल्यार्पण का नमन करने वाले अधिवक्ताओं के प्रमुख रूप से अधिवक्ता अजय वर्मा, अधिवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह अधिवक्ता  राकेश वैघ, अधिवक्ता ओम गुप्ता अधिवक्ता माता प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।