Ayodhya News: फूला देवी चंद्रधर मिश्रा पीजी कॉलेज चदौका भीटी में वितरण हुआ साढे चार सौ स्मार्टफोन खिले बच्चों के चेहरे
Jul 1, 2024, 14:15 IST
Ayodhya News: फूला देवी चंद्रधर मिश्रा पीजी कॉलेज चदौका भीटी में वितरण हुआ साढे चार सौ स्मार्टफोन खिले बच्चों के चेहरे
अयोध्या:फूला देवी चंद्रधर मिश्रा पीजी कॉलेज चंंदौका का स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम 26 जून 2024 को संपन्न हुआ विद्यालय के संपूर्ण शिक्षकों के अलावा स्मार्टफोन वितरण करने वाले मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक मिश्रा तथा प्राचार्य डॉक्टर शशांक पांडे की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को करीब 4:30 सौ स्मार्टफोन का वितरण किया गया उक्त जानकारी महाविद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक मिश्रा ने दी।