अयोध्या में दो वर्ष से फरार चल रहे महन्थ गुरु चरण दास के खिलाफ कुर्की की कार्यवाही करेगी पुलिस
अयोध्या। थाना रामजन्मभूमि क्षेत्र के अंतर्गत ठाकुर रामजानकी मन्दिर दुराही कुवाँ स्थित नाई मन्दिर में फर्जी दस्तावेज के सहारे कथित महन्थ गुरु चरण दास उर्फ देवेंद्र ठाकुर महन्थ बनकर कर रहा है। जालसाजी महन्थ दिनेश दास ने न्यायालय एफटीसी सिविल जज जूनियर डिवीजन कोर्ट से कथित महन्थ गुरु चरण दास के खिलाफ परिवाद संख्या 4115/18 धारा 467 आईपीसी के तहत जारी कर रखा है। जिसे न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय के द्वारा दिनांक 19,4,2020 को अभियुक्त घोषित कर रखा है। जो दो वर्ष से फरार चल रहा है।
नाई मन्दिर के श्रीमहन्थ दिनेश दास का आरोप है कि उनके पक्ष में न्यायालय के द्वारा स्टे भी हो चुका है। जब कि न्यायालय ने कथित महन्थ गुरु चरण दास को गिरफ्तार कर न्यायालय में 6 अगस्त को पेश करने का आदेश दिया था और वह खुलेआम घूम रहा है पर थाना राम जन्मभूमि की पुलिस उसे खोज नही पाई। उप निरीक्षक सुधीर कुमार ने न्यायालय अपनी रिपोर्ट देते हुवे कुर्की की कार्यवाही की धारा 82,83 की मांग की है। अब इस मामले की सुनवाई22अगस्त को होगी उक जानकारी रामजानकी नाई मन्दिर महन्थ दिनेश दास ने दी है।